कोरोना वायरस

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज कोरोना वायरस के कारण दुनियां भर में हजारों लोगों की जान जा चुकी है।अब यह खतरा हमारे देश पर भी मंडरा रहा है। इस वक्त हमारे देश में भी lockdown किया गया है। ताकि हम सभी अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह सकें।


लेकिन कुछ लोगों को 21 दिन का ये  lockdown  का समय इतना मुश्किल लग रहा कि जैसे लोगों को घर में रहने की सजा दी गई हो। बड़े अफ़सोस की बात है कि आज लोगों को अपने परिवार के साथ घर के अंदर रहने के लिए। सरकार को दबाव बनाना पड़ रहा है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में भागते भागते हम भागने के  इतने आदि हो गए हैं कि हम रुकना भूल गए हैं।

सरकार हमसे बस ये चाहती है कि हम अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें।

 हमें सिर्फ़ अपना नज़रिया बदलने की जरूरत है। क्या कभी आपने सोचा है कि आपके पति को कब ऐसा मौका मिला हो जब उन्होंने लगभग एक महीना work from home किया हो। जब वे रोज office जाते हैं तब भी आपको शिकायत होती है कि उनके पास आपके लिए बच्चों के लिए टाइम नहीं है। ये  मौका आपकी जिंदगी में पहली बार आया है कि आप अपने परिवार के साथ खुश रहकर एक दूसरे का खयाल रखें और इन पलों को यादगार बनाएं। ये समय आपके और आपके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप उन्हें अपना valueable time दीजिए।


इस वक्त आपके बच्चों के पास भी पूरा टाइम है ना तो उन्हें school जाना है ना पढ़ाई करनी है। तो उनके सारे board games निकालिए और उनके साथ खेलिए। Carrom ,chess, ludo, snake and ladder सब खेलिए। हो सके तो आप जो बचपन में खेलते थे वह games भी उनके साथ खेलें जैसे राजा मंत्री चोर सिपाही ,सोलह पर्ची।बच्चों के साथ अपना बचपन वापस जीने का मौका मिला है। इसे जी भर के जी लीजिए। बच्चों को घर के कामों में हाथ बंटाना भी सिखाएं। पोधों में पानी डलवाएं सलाद बनवाएं कपड़े तेह करवाएं। इन सब कामों को बच्चों के साथ करने का ना आपके पास टाइम था ना बच्चों के पास अब time है उसे ऐसे ही ना जाने दें। इस एक महीने को दिल से जी लीजिए आपको जिंदगी भर याद रहने वाले पल हैं ये। ख़ुश रहें स्वस्थ रहें और घर में ही रहें

Post a Comment

1 Comments